Sushant Case:- सैमुअल मिरांडा को NCB ने हिरासत में लिया
Sushant Case:- सैमुअल मिरांडा को NCB ने हिरासत में लिया
मुंबई :- सैमुअल मिरांडा को नारकोटिक्स ड्रग्स ब्यूरो (NCB) ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया।
चावल मिरांडा के घर एनसीबी ने पहले तलाशी भी की थी अब रिया चक्रवर्ती के घर तलाशी जारी है. एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में जैद विलात्रा, अब्दुल बासित परिहार, समेत पांच लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है. यह माना जा रहा है कि इन लोगों ने रिया, शोविक और मिरांडा के साथ कनेक्शन की बातें कबूली है.
सुशांत मामले में बीते दिनों सीबीआई लगातार जांच में जुटी हुई है रिया चक्रवर्ती उनके पिता भाई और मां से लगातार पूछताछ भी जारी है.
एनसीबी द्वारा आज रिया के भाई शोविक को समन भेजा गया है. रिया के कार की भी तलाशी ली गई है वहीं शोविक को गिरफ्तार किया गया है.