सभी खबरें
जानिए महाराणा प्रताप से जुड़े 14 अनसुलझे तथ्य !

- महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था |
- महाराणा प्रताप 7 फीट 5 इंच के लंबे कद काठी के वीर पुरुष थे |
- महाराणा प्रताप का बचपन का नाम कीका था|
- इनके पिता का नाम राणा उदयसिंह था |
- महाराणा प्रताप भाला , ढाल , दो तलवार और एक कवच लेकर युद्ध में जाते थे, जिसका कुल वजन 208 किलो था |
- राजनीतिक कारणों से महाराणा प्रताप ने 11 शादियां की थी यह तथ्य बहुत ही रोचक और आश्चर्यजनक है |
- महाराणा प्रताप के 17 बेटे और 5 बेटियां थी |
- महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक भी बहुत चर्चित है उसकी कई कहानियां सुनने को मिलती है |
- मायरा की गुफा में महाराणा प्रताप ने कई दिनों तक घास की रोटियां खा कर अपना वक्त गुजारा था |
- हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप पुर सम्राट अकबर के बीच भयंकर युद्ध हुआ था |
- इस युद्ध को 300 साल हो चुके हैं पर आज भी वहां के युद्ध मैदानों में तलवारें पाई जाती है |
- हल्दीघाटी के युद्ध में ना तो अकबर की जीत हुई और ना ही महाराणा प्रताप की |
- अकबर के सपने में महाराणा प्रताप दिखाई देते थे |
- युद्ध में महाराणा प्रताप दो तलवार रखते थे | यदि उनके दुश्मन के पास तलवारे नहीं होती थी तो उसे अपनी एक तलवार दे देते थे ताकि युद्ध बराबरी की हो सके |