Magnificent MP : किन-किन निवेशकों में कितना-कितना रखा गया प्रस्ताव, एक ही खबर में जानिए पूरी जानकारी
देश के बड़े औद्योगिक घरानों को मध्यप्रदेश में निवेश के तहत प्रस्ताव
देश-विदेश के 900 से अधिक उद्योगपति हुए शामिल
देश के बड़े औद्योगिक घरानों को मध्यप्रदेश में निवेश के तहत तैयार करने के उद्देश्य से कमलनाथ सरकार ने आज इंदौर में 'मैग्निफिसेंट एमपी” का आयोजन किया। जिसमें देश-विदेश के 900 से अधिक उद्योगपति शामिल हुए। यह आयोजन इस लिहाज में अलग है कि इस बार केवल उन्हीं उद्योगपतियों को बुलाया गया है, जिनकी वास्तव में मध्यप्रदेश में निवेश की रुचि है। इस दौरान, खाद्य प्रसंस्करण, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, डाटा सेंटर, पर्यटन, दवा उद्योग समेत अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की संभावना जताई जा रही है।
जानिए निवेशकों के प्रस्ताव
हाल ही में 74 हजार करोड़ के प्रस्ताव तय हो चुके हैं, वहीं, 31 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है
सद्गुरु सीमेंट,अन्य चार प्रस्ताव 10 हजार करोड़
IT में ट्यूडिप, ब्ल्यूपर,अन्य चार 6 हजार करोड़
टेक्सटाइल में मराल, अन्य दो 6 हजार करोड़
डिफेंस में शिवपुरी के लिए प्रस्ताव 3 हजार करोड़
नेचुरल गैस में ओमान व अन्य 8 हजार करोड़
प्लास्टिक इंडस्ट्री, पैकेजिंग 2हजार करोड़
ड्रायपोर्ट का प्रस्ताव 10 हजार करोड़
रिन्युअल एनर्जी में पांच प्रस्ताव 8 हजार करोड़
फार्मा में सिपला, पीआर आदि 3 हजार करोड़
टायर में राल्सन, ब्रिजस्टोन आदि 3.5हजार करोड़
लॉजिस्टक में 3 से अधिक प्रस्ताव 12 हजार करोड़
घरेलू प्रोडेक्ट प्लांट के 3 प्रस्ताव 2 हजार करोड़
फूड प्रोसेसिंग में अमूल व अन्य 3 हजार करोड़
स्प्रिंग व माइनिंग 1400 करोड़
आईटीसी 600 करोड़
श्रीराम पिस्टन 600 करोड़
जमुना ऑटो 400 करोड़
सिंडराम पैकेजिंग 100 करोड़
एसआरएफ 1 हजार करोड़
एचईजी लिमिटेड 1200 करोड़
प्रॉक्टर एंड गेंबल 500 करोड़
विदेशी कंपनियों के प्रस्ताव
एवगोल (इजराइल)- 1250 करोड़ स्टेट क्राफ्ट (नार्वे)- हजार करोड़ ब्रिजस्टोन (जापान) – 400 करोड़ फिटेसा (ब्राजील)- 350 करोड़ परफार्मा(यूएसए)- 375 करोड़ सहित अन्य कई विदेशी कंपनियां।