सभी खबरें
Indore Breaking News :- 20000 माह पाने वाला ग्राम पंचायत का सचिव निकला करोड़पति
Indore Breaking News :- 20000 माह पाने वाला ग्राम पंचायत का सचिव निकला करोड़पति
इंदौर :- मध्यप्रदेश में लगातार सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक की मनमानी व जनता से पैसे हड़पने की कहानी तो रोज सामने आती है।
- इसी क्रम में हम आपको बता रहे हैं, इंदौर की देपालपुर जनपद के ग्राम पंचायत के करोड़पति पंचायत सचिव के बारे में,
- करोड़पति पंचायत सचिव महोदय का नाम है :- योगेश दुबे, इनके यहां पर लोकायुक्त ने छापा मारा
- लोकायुक्त की यह कार्यवाही डीएसपी(DSP) संतोष सिंह भदोरिया ने अपने टीम सहित करें जहां पर कि आज शुक्रवार को प्रातः लोकायुक्त की टीम सचिव के घर पहुंची और दबिश देकर सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी की गई
- लोकायुक्त द्वारा बताया गया कि पंचायत सचिव योगेश दुबे पर हमने कार्यवाही की है।
करोड़पति निकला पंचायत का सचिव :-
- कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त को पता चला कि इस भ्रष्टाचारी करोड़पति सचिव के पास आलीशान मकान दुकान सोना जेवरात जमीन बड़ी प्रॉपर्टी गाड़ियां सब कुछ मौजूद है संख्या के आधार पर बात करें तो
- इस भ्रष्टाचारी सचिव के पास प्रॉपर्टी दो बड़े मकान 4 दुकाने 15 तोला सोना 3.30 बीघा जमीन अभी तक पकड़ में आई है।
- इसके साथ ही साथ जब जांच की गई तब यह पता चला कि योगेश दुबे जो कि 1997 में ग्राम सहायक के पद पर भर्ती हुआ था।
- तब से लेकर आज तक उनकी लीगल आए 2000000 रुपए होनी थी
- जबकि सचिव दुबे की वर्तमान संपत्ति करोड़ो में है।
अभी तक लोकायुक्त ने कुल 2 करोड़ की राशि का खुलासा किया है, परंतु लोकायुक्त द्वारा यह भी संभावना जताई जा रही है कि सचिव के पास और भी पैसा एवं प्रॉपर्टी हो सकती है।इसके साथ ही साथ लोकायुक्त को यह भी अंदेशा हैं की बड़े पैमाने पर करोड़पति सचिव के पास से संपत्ति का खुलासा भी हो सकता है बहरहाल लोकायुक्त पूरे मामले पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है।