Gwalior Breaking News Live : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र
ग्वालियर / विवेक पांडेय – कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखा हैं। उनके द्वारा लिखा यह पत्र, ग्वालियर में अभी हाल ही में पूर्व में की गई ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक जो कि काफी चर्चा में रही थी उसी बैठक के दौरान 8 बिंदुओं के समाधान को लेकर लिखा गया हैं।
बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दतिया के जनप्रतिनिधियों द्वारा की हुई मांग पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह पत्र लिखा हैं। सूत्रों की मानें तो ये पत्र में सिंधिया ने महाविद्यालय, चिकित्सालय, सड़क संबंधी के साथ साथ अन्य दूसरे मामले को लेकर ये पत्र लिखा गया हैं। कहा जा रहा है कि इस पत्र में विधायकों से जुड़े कुछ बाते भी लिखी गई हैं। इसके साथ ही साथ विधायक नेताओं की मांगों के समाधान के उपाय भी इन 8 बिंदुओं में सुझाए गए हैं।
ऐसे में अब इस पत्र पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का क्या बयान आता है यह देखने वाली बात होगी।