सभी खबरें

CM शिवराज सिंह चौहान की बारिश में पौधे को पानी देते हुए तस्वीर वायरल, कांग्रेस ने ली चुटकी

  • संगमरमर के पत्थरों पर खड़े होकर पानी डालते नजर आए CM 
  • ट्विटर पर लोगों ने दिए कई तरह के रिएक्शन
  • मुख्यमंत्री ने खुद शेयर की तस्वीर

भोपाल/स्वाति वाणी:-
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में वह संगमरमर के दो बड़े-बड़े पत्थरों पर खड़े होकर एक पौधा लगाने के बाद उसमें पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं और उनका एक सहयोगी उनके ऊपर छाता लगाए हुए है। ताकि बारिश के पानी से उनको बचाया जा सके। सीएम की प्रचार टीम के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, मौसम खराब होने पर भी मुख्यमंत्री हर दिन पौधे लगाते हैं। वहीं उनकी इस तस्वीर को लेकर ट्विटर पर कई प्रतिक्रिया मिली। एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि ‘अंदाज अपना अपना’। 

मुख्यमंत्री ने खुद शेयर की तस्वीर
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के क्रम में गुरुवार को भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में अशोक का पौधा लगाया था और इसकी एक तस्वीर मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की वेवसाइट पर भी डाली है, जिसमें वह संगमरमर के दो पत्थरों पर खड़े होकर इस पेड़ को लगा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए सीएम ने लिखा- भोपाल के स्मार्ट पार्क में आज पौधा लगाया। आइए, वर्तमान और भावी पीढ़ियों के स्वस्थ, श्रेष्ठ और मंगलमय जीवन के लिए पौधरोपण करें।

ट्विटर पर लोगों ने दिए कई तरह के रिएक्शन
दरअसल, भोपाल के स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पौधे को पानी देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद से इस पर लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘‘नेताओं का अहंकार. प्रचार की इच्छा उनसे ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें करवाती हैं, इन्हें लगा होगा कि इनके पानी के आगे आसमान के पानी में दम नहीं.'' इस बारे में एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘हम ऐसी घटिया बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. सम्मान में अगर कोई उनके लिए संगमरमर के पत्थर बिछाता है और बारिश से भींगने के लिए उनके ऊपर छाता खोलकर पकड़ता है तो चौहान जी क्या कर सकते हैं.''

कांग्रेस ने ली चुटकी 
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेन्द्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “माटी के लाल , किसान पुत्र शिवराज जी का गिली मिट्टी पर महँगा पत्थर बिछवाकर , बरसात में छाता लगाकर पौधों को पानी डालते हुए का विहंगम दृश्य” सलूजा द्वारा डाले गये इस पोस्ट पर एक व्यक्ति ने लिखा, “बारिश मे पानी डालने की जरूरत नहीं है मामा जी फोटो शूट कराना ही था तो किसी और दिन करा लेते”  इस ट्वीट पर एक और व्यक्ति ने कमेंट लिखते हुए कहा  ‘‘क्या गजब की नौटंकी है – छाता, बारिश, कैमरा और एक्शन.’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button