सभी खबरें
मध्यप्रदेश/ बदमाशों ने फायरिंग कर व्यापारी को लूटा, गोली जबड़े में फसी

सतना: सतना में खुलेआम एक व्यापारी (businessman) पर बदमाशों ने हमला कर लूट (loot) लिया। बदमाशों ने व्याापारी को गोली मारकर उससे कैश छीन लिया। गोली व्यापारी के जबड़े में जाकर धंस गयी, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, बदमाशों का अभी पता नहीं चल पाया है।
सतना के नामी दाल व्यापारी लालचंद लालवानी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इतने में तीन बाइक सवार बदमाश पीछा करते हुए उनके घर के पास तक आ पहुंचे। बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और गोली मार दी। घायल व्यापारी लालचंद ज़मीन पर गिर पड़े। बाइक सवार बदमाश उन पर झपटे और रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। 45 वर्ष के लालचंद लालवानी मिहानीपुरम में रहते हैं। ये इलाका कोलगंवा थाना क्षेत्र में आता है। पहले से रेकी कर रहे बदमाशों ने पीछा कर उन पर प्राणघातक हमला किया और लगभग 70 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।