सभी खबरें

मध्यप्रदेश/ मंत्री गोविंद सिंह और रामबाई के बीच बयानबाजी तेज, सिंह ने कहा मै रामबाई पर मानहानि का केस करूंगा, रामबाई ने कहा जाओ कर दो

 

बसपा विधायक रामबाई ने सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन आरोपों से मंत्री गोविंद सिंह खुद को आहत महसूस कर रहे हैं। सिंह ने रामबाई के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की चेतावनी भी दे डाली है। चेतावनी के जवाब में बसपा विधायक रामबाई का कहना है, “मैं हमेशा सही बोलती हूं, और दादा (गोविंद सिंह) जाएं और केस दर्ज करा दें। मैं खुद उन्हें फोन करके केस दर्ज कराने के लिए कहूंगी।”

रामबाई के बयान से आहत मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बसपा विधायक रामबाई अपने आरोपों का खंडन करें, वर्ना मानहानि का दावा करूंगा। साथ ही मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है, ''पथरिया की बसपा विधायक रामबाई ने मेरे विरूद्ध जो टिपण्णी की है वह पूर्ण रूप से असत्य, तथ्यहीन है। या तो वे अपने इस बयान का खंडन करें अन्यथा मैं उनके विरूद्ध मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा।''

रामबाई ने क्या कहा था
पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने सहकारिता विभाग के संविदा पर रखे गए कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निकाले जाने को लेकर बुधवार को सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। रामबाई ने ऑपरेटरों को बाहर करने पर कहा था कि लहार के विधायक और सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को भी ईश्वर ने बच्चे दिए हैं.. उन्हें इस बात को समझना चाहिए, समझ नहीं आ रहा, ये मंत्री कर क्या रहे हैं, भोपाल में बैठकर बिजनेस चला रहे हैं, जो देता है उसे बुला लेते हैं, जो नहीं देता, उसे बाहर कर देते हैं। मैं सीएम के पास मिलने जाती हूं पर अपनी समस्याएं नहीं बता पाती, मुझे खुद समझ में नहीं आ रहा है। वचन पत्र में जो है वो छोड़कर बांकी सब हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button