शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच राजभवन में हलचल हुई तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के विस्तार को लेकर घमासान जारी हैं। कई मामलों को लेकर अंतिम समय में पेंच फसते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं, इन सबके बीच राजभवन में भी तैयारियों का दौर तेज़ हो गया हैं।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ्य होने के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का प्रभारी राज्यपाल नियुक्त किया हैं।
बता दे कि सोमवार को आनंदी बेन पटेल का भोपाल आने का कार्यक्रम था, लेकिन एन मौके पर उनका कार्यक्रम टल गया। अब उनके आज आने की संभावना हैं।
आनंदी बेन पटेल सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। शपथ समारोह में कम से कम लोगों को बुलाए का निर्णय लिया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा राजभवन परिसर को सेनेटाइज कराया गया हैं। बाहरी लोगों का पूरी तरह प्रवेश वर्जित कर दिया गया हैं।