इस वजह से आ रही है शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में संकट!

इस वजह से आ रही है शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में संकट
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर अटकलें तेज़ हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंच गए थे. दिल्ली पहुंचने की मुख्य वजह थी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा. आपको बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शिवराज सिंह चौहान के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
और मुश्किलों की मुख्य वजह यह है कि सिंधिया खेमे के भाजपा में शामिल हुए समर्थक ज्यादा से ज्यादा मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. अगर सिंधिया खेमे के अधिक लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई तो भाजपा के उम्मीदवार में भारी असंतोष की भावना उत्पन्न हो सकती है…
बता दे कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल आ चुके हैं, और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कल मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार संभव हो सकता है.
तो वही मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा उप मुख्यमंत्री बनने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा प्रदेश में अपने दम पर उप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार होने में और कितनी अटकलें आनी है. और आखिरी मुहर किन किन लोगों के नाम के आगे लगता है.