प्रधानमंत्री मोदी आज संबोधन के दौरान इन मुख्य पहलुओं पर करेंगे चर्चा!
.jpeg)
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में इन मुख्य पहलुओं पर होगी चर्चा
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- आज शाम 4:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश को संबोधित करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए जानकारी पीएम ऑफिस के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से जारी हुई. यह संबोधन कई मायनों में अहम है. इसमें कोरोना को लेकर आगे की रणनीति, अनलॉक-2, गलवान में हुई झड़प और सीमा पर तनाव के बारे में जरूरी बातें शामिल हो सकती हैं.
तो वही कल यानी 1 जुलाई से अनलॉक-2 शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले गृह मंत्रालय ने अनलॉक 2 की गाइडलाइन जारी कर दी..
जिसमें यह बताया गया कि अनलॉक के दौरान क्या-क्या रियायतें मिलेंगी.
आज शाम होने वाली चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन पर विशेष चर्चा कर सकते हैं.
बीते दिनों लद्दाख की सीमा पर गलवान घाटी में हुए हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए… जिसके बाद देशभर में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. लोग चीनी सामान का तेज़ी से बहिष्कार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के संबोधन के पहले भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक ऐप भी शामिल है।