छिंदवाड़ा :- कमलनाथ ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा "मोदी सर्जिकल स्ट्राइक के दें सबूत"
- कमलनाथ ने साधा प्रधानमन्त्री पर निशाना
- कहा मोदी दें सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत
छिंदवाड़ा / गरिमा श्रीवास्तव :- मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) इस वक्त दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर हैं छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सुपुत्र नकुलनाथ(Nakulnath) में गौशाला का उद्घाटन किया यह गौशाला नई तकनीक से बनी हुई है। मंच साझा करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कमलनाथ ने जमकर निशाना साधा
कमलनाथ ने कहां कि आखिर सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई है ?प्रधानमंत्री इस बात का सबूत दे सर्जिकल स्ट्राइक तो वह थी जो इंदिरा गांधी ने कराई थी कमलनाथ के इस बात पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई ! पर अभी तक पलटवार में किसी भी भाजपा कार्यकर्ता या नेता का बयान सामने नहीं आया है .
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सामूहिक कन्या विवाह योजना में तीन हजार जोड़ों को आशीर्वचन एवं बधाई दी .
इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने दूसरे निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए ! बता दे कि विवाह में 3353 विवाह हुआ।
कांग्रेस इस समय अपने युवा प्रदेशाध्यक्ष का चेहरा ढूढ़ने का प्रयास कर रही है।