कांग्रेस को बड़ा झटका, 2 दिग्गजों ने छोड़ी पार्टी, एक ने थामा BJP का दामन, तो दूसरे गए SP में
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होंने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग हैं। कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया हैं। जहां एक नेता भाजपा का दामन थामा, तो दूसरे ने सपा का।
बता दे कि कांग्रेस नेता सोमराज नरवरिया और रामनारायण हिंडोलिया ने पार्टी का साथ छोड़ दिया हैं।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के समक्ष में कांग्रेस नेता सोमराज नरवरिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सोमराज अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे के विश्वसनीय माने जाते थे।
वहीं, दूसरी तरफ रामनारायण हिंडोलिया सपा में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता गोहद विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज हो गए थे और सेफई पहुंचकर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
हिंडोलिया पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे।