मध्यप्रदेश – 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में पूंछे गए विवादास्पद प्रश्न , पीओके को बता दिया आजाद कश्मीर
मध्यप्रदेश10 वीं की बोर्ड परीक्षा में पूंछे गए विवादास्पद प्रश्न , पीओके को बता दिया आजाद कश्मीर
मध्यप्रदेश में चल रहीं 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में एक विवाद जुड़ गया है । परीक्षाओं में 10 वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान के पेपर में एक विवादास्पद सवाल पूंछ लिया गया। जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। छात्रों ने इस पर बवाल काट दिया है।
क्या था सवाल
दरअसल आज सामाजिक विज्ञाने पेपर में एक सवाल आजाद कश्मीर को लेकर पूंछ लिया गया। गौरतलब है कि आजाद कश्मीर पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। भारत शुरू से ही इसे पीओके कहता आया है।
बोर्ड परीक्षाओं में इस तरह के विवादस्पद प्रश्नों से समाज में एक गलत संदेश जाएगा।
दरअसल दसवीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में दो विवादास्पद प्रश्न कश्मीर को लेकर पूंछे गए। जिसमें प्रश्न संख्या 4 में सही मिलान में आजाद कश्मीर के साथ मिलान करने को कहा गया है।
वहीं प्रश्न संख्या 26 में मानचित्र में आजाद कश्मीर को दर्शाने को कहा गया। इन प्रश्नों से छात्रों के बीच रोष फैल गया और छात्रों ने हंगमा काट दिया।
शिक्षक पर कार्रवाई की मांग
इस तरह के विवादास्पद प्रश्नों के कारण शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग ने तूल पकड़ लिया है वहीं मीडिया मे मामला आने से इसको सियसी पार्टियों ने भी हांथों हांथ लिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
सियासत है गर्म
गौरतलब है कि प्रदेश में सियासत इन दिनों बेहद गर्म है ऐसे में इस तरह के मामलों से सरकार को विपक्ष घेरने की कोशिश करेगा।
बजट सत्र में हो सकता है हंगामा
16 से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस मामले को भी उठाया जा सकता है साथ ही विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश भी करेगी।
शिक्षक को हटाने की मांग
अब मांग हो रही है कि इस पेपर को सेट करने वाले शिक्षक को विभाग से हटाया जाए व मामले की जांच की जाए। आजाद कश्मीर शब्द ही गलत है। मामले ने मीडिया में आने के बाद तुल पकड़ लिया है। कुल मिलाकर अलग.अलग सवाल में आजाद कश्मीर को लेकर किए गए सवाल ने आने वाले दिनों में सरकार को मुसिबत में डालने का कार्य किया है। इधर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवानाए जावरा विधायक डॉण् राजेंद्र पांडे ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात की है।