लॉक डाउन : दिल्ली सरकार ने केंद्र को भेजा अपना सुझाव, मांगी इस चीज़ की इजाज़त
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के नाम अपने संबोधन में यह कहा था कि लॉक डाउन 4.0 (Lockdown 4) का स्वरूप पिछले तीनों लॉक डाउन से अलग होगा। इस पर पीएम ने सभी राज्यों से उनके सुझाव भी मांगे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार (Delhi Government) में गुरुवार को केंद्र को एक प्रस्ताव दिया।
सरकार ने दिल्ली (Delhi) में निर्माण गतिविधियां शुरु करने का सुझाव दिया हैं। जिसके लिए दिल्ली के अंदर मजदूरों (Labour's) की आवाजाही को मंजूरी देने का आग्रह किया गया।
दिल्ली सरकार ने ये भी सुझाव दिया है कि दिल्ली में बाजारों (Markets), कॉम्प्लेक्स (Complex) और मॉल (Mall) को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। सामाजिक दूरी के नियम के सख्ती से पालन के साथ बसों (Buses) और मेट्रो सेवाओं (Metro Services) को शुरू करने का सुझाव दिया गया हैं।
इसके अलावा दो सवारियों के साथ टैक्सियों (Taxis) को भी चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए।
सूत्रों की मानें तो मॉल और कॉम्प्लेक्स में गैर जरूरी सामान की दुकानों को सम-विषम के आधार पर खोला जा सकता हैं।
गोरतलब है कि कोरोना (Corona) ने अपना कहर दिल्ली में भी बरपा रखा हैं। यहां अब तक 87470 मामले सामने आए हैं। जिसमे लगभग 3045 लोगों के सही होने की खबर हैं। जबकि, 115 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।