महान गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर परिवार से मिली जानकारी। जानिए पूरी खबर
- लता के फैंस के लिए है खुशखबरी
- परिवार से बातचीत के बाद जारी रिपोर्ट के मुताबिक स्वर गायिका की हालत में सुधार
पिछले कई दिनों से स्वर गायिका लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थी, पर अब उनकी हालत में काफी हद तक सुधार आ चुका है। उनके चाहने वालों के लिए यह बड़ी खुशी का पल है कि अब लता मंगेशकर जल्द ही अस्पताल से अपने घर आने वाली खबरों के अनुसार लता अगले हफ्ते घर वापस आ सकती है। सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें 1 सप्ताह पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भारत रत्न लता मंगेशकर के बिगड़े स्वास्थ्य की खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री समेत देशभर में दुआओं का दौर शुरू हो गया था। हम आपको यह भी बता दें कि लता मंगेशकर की उम्र 90 वर्ष है और ऐसे में उनके स्वास्थ्य में सुधार उनके फैंस के लिए अलग ही खुशी लेकर आया है। हाल ही में हॉस्पिटल में लता जी से मिलने पहुंचे फिल्म निर्माता अनुज गर्ग ने उनके स्वास्थ्य के बारे में लिखा उन्होंने बताया कि लता जी की हालत में सुधार है और उम्मीद भी की जा रही है ,कि अगले हफ्ते में वह ठीक हो कर घर वापस आ सकती हैं।
अनुज ने स्वर कोकिला की देखरेख कर रहे चिकित्सकों का डॉक्टर समदानी डॉक्टर जनार्दन और डॉक्टर शर्मा का भी धन्यवाद किया। निर्माता अनुज गर्ग के अस्पताल पहुंचने से पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी लता जी की सेहत पहले से बेहतर बताई और अगले कुछ दिनों में उन्हें ICU से वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है। रिपोटर्स की माने तो उनके परिवार वालों ने कहा है कि उनकी सेहत अब काफी अच्छी है।