सभी खबरें
MPPSC परीक्षा 2019 के आयु सीमा फॉर्मूले से परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप
- देरी के चलते परीक्षा की घोषणा एक साल बाद हुई है
- 40 वर्षीय उम्मीदवार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट की मांग कर रहे है
MPPSC के Civil Service Exam 2019 में आयु सीमा की गणना के फॉर्मूले ने विवाद का रूप ले लिया है. इस बार देरी के चलते परीक्षा की घोषणा एक साल बाद हुई है. जिसके चलते आयु सीमा को 1 जनवरी 2020 के हिसाब से रखा गया है. इसकी वजह से आयु सीमा के अंतिम छोर वाले उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जाएँगे. अब इस समस्या के कारण आयु सीमा के इस फॉर्मूले का विरोध चालू हो गया है.
गौरतलब है कि 40 वर्षीय उम्मीदवार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट की मांग कर रहे है.