कमलनाथ जी काम कर रहे थे, शिवराज "विधायक" ख़रीद रहे थे, "शर्म करो"!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल के बीच कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी आमने सामने हैं। जहां सत्ताधारी बीजेपी प्रदेश में कोरोना फैलने के पीछे कांग्रेस को इसका जिम्मेदार ठहरा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसम पलटवार कर रही हैं।
सत्ताधारी बीजेपी का कहना कि पूर्व में कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए कोरोना को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। वहीं, इसको लेकर आज कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर करारा निशाना साधा हैं। कांग्रेस ने बीजेपी के झूठ को बेनक़ाब किया हैं।
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा – शिवराज का झूठ फिर बेनक़ाब : तस्वीर 1- 3 फ़रवरी समाचार पत्रों में अपील… तस्वीर 2- 6 फ़रवरी स्वास्थ्य मंत्री की पर अपील… तस्वीर 3- 16 फ़रवरी सोशल मीडिया पर अपील….तस्वीर 4- 12 मार्च समाचार पत्रों में अपील….! ट्वीट में आगे लिखा गया की – कमलनाथ जी काम कर रहे थे, शिवराज विधायक ख़रीद रहे थे। “शर्म करो शवराज”!