गुलाबी गेंद से कोहली का पहला शतक

- कोहली का 27 वा शतक
- किसी भी एशियाई खिलाडी के लिए गुलाबी गेंद से पहला शतक होगा
- भारत 4 विकेट खोकर 257 रन
महाराष्ट्र के राजनीतिक खेल के चक्कर में भारत बांग्लादेश के बीच हो रही गुलाबी गेंद से हो रहा टेस्ट मैच को सब भूल ही गए हैं | भले ही इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने हो, कोहली पुरे एशिया के वाहिद ऐसे खिलाडी बने जो अपने 5000 रन बतौर कप्तान पुरे किये, साथ ही इशांत शर्मा ने भी कल 10 वी बार 5 विकेट हासिल किया|
2 टेस्ट मैचों के सीरीज़ का आखिरी मैच कोलकाता में खेला जा रहा है| जहाँ बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा लेकिन बहुत ही ख़राब शुरुआत के साथ महज 106 रन पर ही भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिया|
जवाब में खेलने उत्तरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और बहुत ही जल्दी रोहित और मयंक की ओपनिंग जोड़ी बिखर गई| हालाँकि बाद में कप्तान कोहल के साथ पुजारा ने पारी को सँभालते हुए 55 रन बनाकर चलते बने|फिर रहाणे ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए | कोहली अपने शानदार प्रदर्शन से 102 रनों के साथ अपने 27 वा शतक भीं पूरा किया जो किसी भी एशियाई खिलाडी के लिए गुलाबी गेंद से पहला शतक होगा | जडेजा 8 रन बनाकर कोहली का साथ दे रहें है| ताज़ा ख़बर लिखे जाने तक भारत 4 विकेट खोकर 257 रन बनाकर 151 रनों का बढ़त हासिल कर लिया है |