Maharashtra Breaking News Live: रात के अंधेरे में किया गया खेल ज्यादा समय तक नहीं चलेगा – पीसी शर्मा
महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में सियासी घमसान अब खत्म हो चूका हैं। बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली हैं। रातों रात एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया। जिसके बाद आज देवेंन्द्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, जबकि अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
महाराष्ट्र में सरकार बन जाने के बाद कई दिग्गज नेताओं ने बयान दिया हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का भी बयान सामने आया हैं। मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर बीजेपी का घेराव किया है, साथ ही बीजेपी पर करारा निशाना साधा हैं।
भाजपा को NCP,कांग्रेस औऱ शिवसेना ने जता भी दिया और बता भी दिया कि रात के अंधेरे में किया गया खेल ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला॥
सुचित्ता के स्वयंभू पैरोकारों की करतूत की कलई खुल गई ॥
#MaharashtraPolitics— P C Sharma (@pcsharmainc) November 23, 2019
मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा को NCP, कांग्रेस औऱ शिवसेना ने जता भी दिया और बता भी दिया कि रात के अंधेरे में किया गया खेल ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला॥ सुचित्ता के स्वयंभू पैरोकारों की करतूत की कलई खुल गई ॥