सभी खबरें

जिस हीरोइन को साइन किया था वो पतली हो गई तो दूसरी को मिल गई अजय देवगन की ये फिल्म

मुंबई। अजय देवगन की अगली फिल्म मैदान में जिस हीरोइन को साइन किया गया था वो पतली हो गई. निर्माताओं को लगा कि यह फिल्म के साथ न्याय नहीं होगा. इसलिए उसकी जगह नई हीरोइन को ले लिया गया है.

अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को मैदान फिल्म में माँ के किरदार के लिए चुना गया था. मगर जब शूटिंग शुरू हुई तो वे स्क्रीन पर पतली नज़र आई. दरअसल जब उनका फिल्म के लिए चयन हुआ था तब वे इतनी पतली नहीं थी. फलस्वरूप वे माँ के किरदार के हिसाब से अधिक जवान दिखाई दे रही थी.

इस वजह से अब कीर्ति की जगह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियमणि को इस किरदार के लिए चुन लिया गया है. वे हाल ही में ऐमज़ॉन के वेब शो फैमिली मैन में भी नज़र आ चुकी है.

फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं. जिन्होंने बधाई हो को भी डायरेक्ट किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button