सभी खबरें

अंजड़:- आज से प्रारंभ हो गया किल कोरोना अभियान

अंजड़ आज से प्रारंभ हो गया किल कोरोना अभियान
  
अंजड़/हेमंत नागजीरिया :– जिले सहित अंजड शहर में 1 जुलाई से प्रारंभ हो गया है कोरोना कील अभियान के लिए घर घर दस्तक देने वाले 270 सदस्यों के दल में एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं विकास खंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण दीया गया है इसी अभियान के चलते हैं हर बुधवार अंजड़ नगर की सिविल हॉस्पिटल में कोरोनावायरस की जांच हेतु शासन द्वारा कैंप लगाकर सर्दी खासी के पेशेंट की कैंप में जांच की जा रही है जिसमें सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने का काम भी किया जा रहा है। 
कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आने पर संबंधित मरीज को तुरंत उपचार के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग बड़वानी भेज दिया जाता है,
अंजड़ सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर जे.पी. पंडित ने बताया 1 जुलाई से कोरोना कील अभियान शासन द्वारा शुरूवात की है इसके चलते सिविल हॉस्पिटल अंजड में पूरी तैयारियां की गई है सर्विसलेस टीमें घर घर जाकर सर्दी खांसी बुखार के रोगियों की जांच कर रही है रोगी मिलने पर लक्षण के आधार पर कोविड‌ 19 मलेरिया डेंगू की जांच भी की जाएगी इसके अलावा छोटे बच्चों की जांच के अलावा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button