मोदी सरकार ने करवाया उद्धव और पवार का फोन टेप, शिवसेना ने लगाया आरोप

महाराष्ट्र – महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक सियासी घमासान चला। पहले बीजेपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने मिलकर सरकार बनाई। इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गठबंधन कर सरकार बनाई। जिसके मुख्या शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे बने। अब इस चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव नतीजे आने के बाद एवं सरकार बनाने की कोशिश के दौरान शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेताओं की फोन टैंपिंग की गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के फोन भी टैप किए जा रहे थे। फोन टैपिंग, चुनाव के बाद जब सरकार बनाने को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों के बीच बैठक चल रही थी, बातें हो रही थी उस दौरान भी जारी थी।
इस मामले के सामने आने के बाद उद्धव सरकार ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैं बाल ठाकरे का चेला हूं, जो कुछ करता हूं, खुले तौर पर करता हूं। संजय राउत ने आगे एक वरिष्ठ बीजेपी नेता का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें पहले ही इस बारे में आगाह किया गया था।
इधर, महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री अनिल देशमुख ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान गैरबीजेपी नेताओं के फोन टैप किए जा रहे थे। हमने इस गंभीर मसले में जांच के आदेश दिए हैं।