कुक्षी :- कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध मे दिया ज्ञापन
कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध मे दिया ज्ञापन
कुक्षी/मनीष आमले -मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मध्यप्रदेश में पेट्रोल, डीजल के भावों की बेहताशा मूल्यवृद्धि , प्रदेश में रोजगार की बदहाल स्तिथि, प्रवासी मजदूरों की दयनीय स्तिथि पर मध्यप्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन श्रीमान तहसीलदार को सौपा गया।
विरोध प्रदर्शन में कोरोना के संक्रमण से बचने में शासन के निर्देश का पालन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन किया।
ज्ञापन का वाचन विधायक प्रतिनिधि कनकमल सोनी ने किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव पाटीदार, प्रवक्ता देवेंद्र जैन, पार्षद हरीश सेन, मीडिया सेल प्रभारी विशाल पाटनी, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र पाटीदार, जमील मंसूरी, हुसैनी बोहरा, राजेन्द्र पाटीदार सुसारी, जीतू जिराती, महेश पाटीदार, रवि कोंदर, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।