मनमोहन की सरकार में जब पेट्रोल 65 रुपए हुआ तो शिवराज साइकिल सवार हो गए अब 90 रुपए होने को हैं पता नहीं कब ये साइकिल चलाएंगे:-जीतू पटवारी
मनमोहन की सरकार में जब पेट्रोल 65 रुपए हुआ तो शिवराज साइकिल सवार हो गए अब 90 रुपए होने को हैं पता नहीं कब ये साइकिल चलाएंगे:-जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश में बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम को लेकर लगातार राजनीति तेज होती जा रही है. कल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर आंदोलन का ऐलान किया था. इसके बाद आज प्रदेश के कई इलाकों में आंदोलन किया गया.
अब मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि मनमोहन की सरकार में जब पेट्रोल ₹65 हुआ तो शिवराज साइकिल सवार हो गए अब ₹90 होने को है पता नहीं कब यह साइकिल चलाएंगे.
https://twitter.com/jitupatwari/status/1275731867195658241?s=19
आज लगातार 18वें दिन लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है. इसके बाद विपक्ष सरकार को लगातार घेरती नजर आ रही है.