धार:-राज्य स्तरीय वाल ऑफ फेम में गोल्डन रैंक प्राप्त स्कूल सम्मानित

राज्य स्तरीय वाल ऑफ फेम में गोल्डन रैंक प्राप्त स्कूल सम्मानित
तोरनोद के दोनों स्कूल गोल्ड और सिल्वर रैंक में आये
धार/मनीष आमले :- राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा समग्र शिक्षा आधारित थीम ” सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा ” थीम पर प्रदेश के विद्यालयो में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । इसके अंतर्गत प्रमुख कठिन विषयों में विद्यार्थियों में आवश्यक मूलभूत दक्षताओं का विकास किया जाता है जिसमें 90 से 100% विद्यार्थियों की दक्षता होने पर स्वर्ण पदक व 75 से 90% दक्षता होने पर रजत पदक और 60 से 75 दक्षता होने पर कांस्य रैंक दिए जाने का प्रावधान है ।
इसी तारतम्य जनपद शिक्षा केंद्र धार में विकासखंड अंतर्गत आने वाली गोल्डन और सिल्वर रैंक प्राप्त शालाओं के प्रधान पाठकों व प्राचार्य को सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विकासखंड के शिक्षा अधिकारी सुमन वार्ष्णेय थे। अध्यक्षता शासकीय हाई स्कूल तोरनोद के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने की । विशेष अतिथि बी आर सी सी भरत राज राठौर थे । समारोह को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति से ही शिक्षा गुणवत्ता सुधरती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने कहा कि सुनियोजित तरीके से कार्य योजना बनाने एवं नियमित रूप से विद्यालय में शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति और अनुशासन से ही गुणवत्ता आती है और विद्यालय का चहुमुखी विकास होता है।बीआरसीसी भरत राज राठौर ने वाल ऑफ फेम योजना में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला ।
ये शालाएं हुई गोल्डन व सिल्वर रैंक में चयनित
विकासखंड अंतर्गत 10 शालाएं मावि तोरनोद ,मावि धरावरा, आदर्श आवासीय , मावि जेतपुरा मूल्यांकन के उपरांत गोल्डन रैंक में चयनित हुई है । सिल्वर रैंक में प्रावि तोरनोद , प्रावि गवला , मा वि एकलदुना, मावि लेबड चौकी , मा वि बाय खेड़ा व मावि पीपलखेड़ा सम्मलित हैं।
धार विकासखंड अंतर्गत मात्र तोरनोद की माध्यमिक एवं प्राथमिक दोनों शालाए है ऐसी हैं जिन्हें एक साथ गोल्ड व रजत रैंक मिली है । माध्यमिक विद्यालय तोरनोद को गोल्ड तथा प्राथमिक विद्यालय तोरनोद को सिल्वर रैंक मूल्यांकन के उपरांत मिली है। माध्यमिक शाला के सुभाष डेविड ने समारोह में यह सम्मान प्राप्त किया । जिला स्तर की टीम द्वारा मूल्यांकन के बाद पीजीबीटी कॉलेज देवास से आई टीम ने भी तोरनोद के स्कूलों में मूल्यांकन किया था । विदित हो कि मा वि व प्रा वि तोरनोद को जिला कलेक्टर के द्वारा उत्कृष्ट शाला भी घोषित किया जा चुका है । विगत दिनों राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से आई टीम ने यहां पर होने वाली शैक्षणिक गतिविधियों का फिल्मांकन भी किया था। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र अवस्थी जनशिक्षक ने किया । आभार प्रदर्शन बीएसी देवेंद्र दीक्षित ने किया।
जनपद शिक्षा केन्द्र धार की इन शालाओं की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण व बृजेश चंद्र पांडे , तहसीलदार भास्कर गाचले, संकुल प्राचार्य ममता सोलंकी, बीएसी कैलाश चंद्र परमार , समीर , जन शिक्षक धर्मेंद्र नाहर , राजेश सक्सेना , शिक्षक भादर सिंह पवार, राजेश शर्मा, श्याम राव लहरी , शमशेर सिंह यादव सहित ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिकों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बधाइयां प्रेषित की है।