सभी खबरें
महामारी भी दो दिल मिलने में बाधा नहीं बन सकी, कोरोना के दौरान सरकार के नियमों का पालन करते हुए इस दंपत्ति का विवाह हुआ संपन्न
होशंगाबाद / गरिमा श्रीवास्तव:- कहतेेे हैं जब जिसके मिलन की घड़ी होती है, वह उसी वक्त मिलता है. इस वक्त जहां कोरोना विश्वव्यापी रूप धारण कर चुका है. लोग अपनी शादियां कैंसिल कर रहे हैं, ऐसे में होशंगाबाद के सिवनी मालवा में इस तरह का विवाह देखने को मिला.
जहां पर सरकार के नियमों का ना तो उल्लंघन किया गया, न हीं शादी में कोई बाधा आई. यहां शादी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुई. दूल्हा और दुल्हन ने जयमाला के दौरान भी मास्क पहने रखा था.
साथ ही वहां जितने लोग उपस्थित थे उन्होंने भी मांस पहने रखा था.