Gwalior : 15 साल कि बच्ची का डरा धमकाकर किया रेप ,फिर शादी का झांसा देकर ….।
Gwalior News
प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक घिनौनी वारदात का मामला सामने आया है। सूत्रों कि माने तो एक युवक ने एक 15 वर्षीय नाबालिग का शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। मामला ग्वालियर के हजीरे थाणे का बताया जा रहा है।
ग्वालियर के हाजिर में रहने वाली नाबालिग कि दोस्ती 8 महीने पहले किसी काम के दौरान आनंद नगर में रहने वाले भूपेंद्र वर्मा उर्फ़ अईया से हुई थी। भूपेंद्र किसी थ्री स्टार होटल में काम करता है। पहले तो उसने नाबालिग से दोस्ती कि फिर एक दिन उसे होटल ले गया। होटल में डरा-धमकाकर उसने लड़की का रेप किया फिर उसे शादी का झांसा दिया। लड़की उसकी बातों में आ गई और उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया। किशोरी अस्पताल में एक रिश्तेदार को देखने गई थी वहीं भूपेन्द्र से मुलाकात फिर दोस्ती हुई।
इस मंगलवार को पीड़िता ने सारी कहानी अपने घरवालों को बताई जिसके बाद इस मामले का खुलासा हो पाया। जिसके बाद परिजनों ने हजीरा थाना जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी भागने के फिराक में था।