सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक, फसलों के उपार्जन और मंडी खरीदी को लेकर की गई चर्चा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक के माध्यम से अधिकारियों से फसलों के उपार्जन और मंडी खरीदी पर विशेष चर्चा की.
मुख्यमंत्री शिवराज की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसानों की उपज की खरीदी इंदौर भोपाल और उज्जैन को छोड़कर अन्य सभी जिलों में आज से प्रारंभ होंगी.
तीनों शहरों में संक्रमण अधिक है, इसीलिए इन शहरों की खरीदी तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सही तरीके से पालन हो, जिसे देखते हुए एस एम एस करके एक केंद्र पर 10-12 किसान बुलाए जाएंगे.
शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए इस बार 4,305 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। यहां प्रतिदिन 6 किसानों को बुलाया जाएगा और इनसे खरीदी भी 2 पाली यानी सुबह 10 से डेढ़ और दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी.
किसानों को कहा गया है कि वे COVID-19 कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाकर आएं और साबुन से हर 2 घंटे में अच्छे से हाथ धोएं और शारीरिक दूरी का पालन करें.
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं 1,925 रुपए प्रति क्विंटल से खरीदा जाएगा। इस बार 1 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन होने का अनुमान है।