इस दिन भारत खेलेगा ऑस्ट्रेलिया से डे नाईट टेस्ट मैच
खेल डेस्क : हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डेंस मैदे नाइट टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद से यह अटकलें तेज हो गई थी कि भारत किसी मजबूत क्रिकेटिंग टीम के साथ कब डे नाइट टेस्ट मैच खेलेग।जिसे लेकर के अब बीसीसीआई ने रविवार को यह जानकारी दी है कि आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा। जिस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुहर लगा दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी पहले कहा था कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डे नाइट मैच खेलने के लिए तैयार है। एबीपी न्यूज़ के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष ने शनिवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में इस बात की पुष्टि की है कि भारत अगले साल जनवरी में आस्ट्रेलिया के दौरे पर डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगा। भारत ने 2018 -19 के अपने आस्ट्रेलिया दौरे में डे नाईट टेस्ट मैच खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।