सभी खबरें
उन्नाव रेप केस में आया नया मोड़
नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर ने तीस हजारी कोर्ट के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है | मालूम हो की आरोपी सेंगर को तीस हजारी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी | जिसपर पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कोर्ट के फैसले को चुनौत्ती दी है | उन्नाव रेप केस एक हाई प्रोफाइल केस है | कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके कद का फयदा उठाकर रेप करने ,पीड़िता परिवार को डराने का आरोप है | पूर्व में पीड़िता एक दुर्घटना की शिकार हो गयी थी , जिसका इलाज अभी तक दिल्ली में चल रहा है | दिल्ली हाई कोर्ट कुलदीप सिंह सेंगर की याचिका पर एक से दो दिन सुनवाई कर सकती है | कुलदीप सेंगर ने अपने दर्ज याचिका में कहा है की उसके बातों को नहीं सुना गया था ,मोबाइल लोकेशन के साक्ष्य को नहीं माना गया था |