सभी खबरें

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बने पात्रा,3 साल का होगा कार्यकाल

आरबीआई के  डिप्टी गवर्नर बने पात्रा,3 साल का होगा कार्यकाल

  • विरल आचार्य के इस्तीफे के बाद से खाली था पद
  •  माइकल पात्रा ने भारतीय रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया है, यह पद करीब छह महीने पहले विरल आचार्य के इस्तीफे के बाद से खाली था।
  •  इनकी जिम्मेदारी मौद्रिक नीति समिति में ब्याज दर को तय करना होगा।

 माइकल पात्रा अगले 3 साल तक इस पद पर रहेंगे
 माइकल पात्रा को इस पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।आरबीआई का इनसाइडर न होकर सामान्य तौर पर इनडिपेंडेंट इकोनॉमिस्ट होता है।

पात्रा ने आरबीआई में चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में पदभार संभाला, वह मौद्रिक नीति का कार्यभार संभालेंगे।
 वह सभी महत्वपूर्ण मौद्रिक नीति समिति में भी शामिल होंगेए जो ब्याज दर पर निर्णय लेती है। पात्रा उन उम्मीदवारों में से एक हैं, जिनका वित्त मंत्रालय की समिति ने साक्षात्कार लिया था।
कौन हैं माइकल पात्रा
माइकल ने आईआईटी मुंबई से इकोनॉमिक्स से पीएचडी किया है। अक्टूबर 2005 में मॉनिटरी पॉलिसी डिपार्टमेंट में आने से पहले माइकल पात्रा रिजर्व बैंक में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button