हालात बिगड़े! मप्र में 1100 से ज़्यादा कोरोना के मामले आए सामने, इंदौर-भोपाल की स्थिति गंभीर
मध्यप्रदेश/इंदौर/भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। प्रदेश में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,100 के ऊपर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में पॉजिटिव मरीज़ मिले है जिसके कारण ये आंकड़ा इतना बढ़ गया हैं।
बात करे इंदौर की तो गुरुवार सुबह दिल्ली से आई रिपोर्ट में इंदौर में 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद इंदौर में मरीजों की संख्या 696 पहुंच गई हैं। जबकि भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 170 पहुंच गई हैं। इसके अलावा मौत का आंकड़ा भी यहां बढ़ता जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार मप्र में अब तक 60 लोगों की मौत की खबर हैं।
वहीं, मध्यप्रदेश देश का पांचवा राज्य बन गया है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के पार हो गई हैं।
देश भर में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और तमिलनाडु के बाद मध्यप्रदेश देश का पांचवा राज्य है जहां संख्या एक हजार के पार हो गई हैं। जबकि मौत के माले में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर हैं। राज्य में अब तक करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी हैं।