सभी खबरें

इस बड़ी वजह के कारण कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड

मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana ) की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट ट्विटर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है. 

 रंगोली का टि्वटर अकाउंट इसलिए ब्लॉक हुआ था क्योंकि उन्होंने ट्वीट किया था कि सेक्युलर मीडिया और मुस्लिमों को एक लाइन में खड़े करके गोली मार देना चाहिए. जिसके बाद ट्विटर द्वारा उन्हें अकाउंट सस्पेंड करने से पहले चेतावनी दी गई थी पर उसके बाद भी रंगोली (Rangoli Chandel)ऐसे ट्वीट करते नजर आए जिसके बाद आज ट्विटर ने उनका सोशल अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

 अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़की रंगोली:-

 अकाउंट सस्पेंड हो जाने के बाद रंगोली चंदेल भड़क गई हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से पक्षपाती कदम है यह अमेरिकी प्लेटफार्म है. और हम सभी जानते हैं कि यह किस तरह से पक्षपात करते हैं. यह भारत विरोधी हैं. साथ ही साथ यह भी कहा कि आप हिंदू भगवान को और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकी कहकर मजाक बना लेते हैं. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस पर पथराव के खिलाफ नहीं लिख सकते. ऐसा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है यह क्या है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button