सभी खबरें
पान किसानों, व्यापारियों,पान दुकानदारों को मुआवजा के लिए माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

पान किसानों व्यापारियों पान दुकानदारों को मुआवजा के लिए माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर
ढीमरखेड़ा कटनी / राजेंद्र कुमार चौरसिया:-मध्यप्रदेश में पान किसान एवं व्यापारी संगठन के अध्यक्ष बसंत चौरसिया की ओर से माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में जनहित याचिका क्रमांक 8828/2020 वकील प्रशांत चौरसिया द्वारा प्रस्तुत की गई ।
याचका में लॉकडाउन के दौरान पान किसानों थोक पान व्यापारियों फुटकर पान विक्रेता पान गुमठी धारकों को हुई भारी क्षति पूर्ति हेतु मुआवजा एवं प्रदेश में पान मंडियों पान दुकानों को खोलने की मांग की गई है।