सभी खबरें
रायसेन : राजनेतिक बर्चस्व के धनी नेताओ पर प्रशासन की मेहरबानी
.jpg)
राजनेतिक बर्चस्व के धनी नेताओ पर प्रशासन की मेहरबानी
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट :- कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी में भी प्रसाशन नेताओं के दबाब में।
नेताओ के लिये कोरोना के अलग नियम और आम जनता के लिये अलग।
कोरोना का सेम्पल देने आम जनता जाये अस्पताल में और नेताओं के परिबार के सेम्पल घर से।
साँची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन के परिवार ने कोरोना सेम्पल देने से किया मना।
खाली हाथ लोटी कोरोना टीम।
रायसेन SDM एल के खरे ने टीम से बापस आने को कहा।
कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से भी सबक नही ले रहे है तहसील के मालिक।
बहीं नगरपालिका अध्यक्ष जमना सेन के परिबार के सेम्पल लेने के लिये घर भेजी गई टीम।
कोरोना के नियमो का पालन नही कर रहा स्थानीय प्रसाशन।