उद्धव के रास्ते पर चल रही कमलनाथ सरकार,अब मप्र का हर बच्चा पढ़ेगा संविधान

उद्धव के रास्ते पर चल रही कमलनाथ सरकार,अब मप्र का हर बच्चा पढ़ेगा संविधान
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में प्रदेश के सारे स्कूलों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ानें का ऐलान किया था जिसके बाद अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया है. बुधवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा गया कि प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में हर शनिवार संविधान की प्रस्तावना पढ़ना जरूरी होगा.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, संविधान की उद्देशिका का वाचन हर सप्ताह शनिवार को प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक द्वारा प्रार्थना के बाद तथा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्य बाल सभा के दौरान बच्चों को संविधान की उद्देशिका का वाचन करेंगे. इससे पहले इसी तरह का आदेश महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को जारी किया था. सरकार ने कहा था महाराष्ट्र में 26 जनवरी से सभी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ अनिवार्य रूप से किया जाएगा. संविधान की प्रस्तावना का पाठ हर दिन सुबह की प्रार्थना के बाद किया जाएगा.