सभी खबरें

धार :- “किल-कोरोना अभियान” आज से होगा शुरू, इसे महा-अभियान का रूप देकर घर-घर करें सर्वे:- कलेक्टर

“किल-कोरोना अभियान” आज से होगा शुरू, इसे महा-अभियान का रूप देकर घर-घर करें सर्वे 
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

1795 पायलेट टीमें डोर-टू-डोर सर्वे करेगी

  धार/मनीष आमले : – कोरोना के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा“किल-कोरोना अभियान” जिले में 1 जुलाई 2020 से शुरू होगा। इस अभियान को महाअभियान का रूप देकर सभी कार्य करे। इसके लिए बनाई गई डोर-टू-डोर सर्वे की कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू व अन्य वर्षाजनित बीमारियों की सेम्पलिंग लें तथ उसकी रिपोर्ट भी लेकर देंवे। नागरिक सर्वे टीम का सहायोग करें। बीमारी के लक्षण से डरे नहीं उसकी सही जानकारी दे। बीमारी का जितनी जल्दी पता चलता है उसकी रिकवरी भी उतनी ही जल्दी होती है। समाज के सभी वर्गो को इस कार्य में सहयोग प्रदान करें।  यह बात आज मंगलवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित “किल-कोरोना अभियान” के संबंधी समीक्षा बैठक में कही। बैठक में अपर कलेक्टर एसएस सोलंकी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी विभिन्न समुदाय के धर्मगुरू, तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में किल-कोरोना अभियान की जानकारी प्रेजेनटेंशन के माध्यम से विस्तार से दी गई।
  कलेक्टर ने कहा कि सर्वे टीम घर-घर जाकर जांच करें तथा जांच में कोई रोग से ग्रसित पाया जाता है तो उसका उपचार तुरंत प्रारंभ करें। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि जहां कोरोना संक्रमण के लक्षण ज्यादा पाये जाते हैं वहां पर विशेष केयर टीम को भी भेजा जाए तथा मरीजों को समय पर दवाई भी उपलब्ध हो इसका ध्यान रखा जाएं। 
 कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि किल कोरोना अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा, परंतु हमारा प्रयास यही रहेगा की हम इसे पहले ही पूरा करके जिले को कोरेाना संक्रमण से मुक्त कराने का पूरा प्रयास करेंगे। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आज 1 जुलाई 2020 से एक साथ शुरु किये जा रहे “किल कोरोना अभियान” के तहत प्रतिदिन घर-घर सर्वे के लिए आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की 1795 पायलट टीमें गठित की गई हैं। जबकि 496 सविलेंस टीम  रहेगी। ये टीम प्रतिदिन 100 घरों में जाकर सेम्पल लेंगे तथा उनकी रिपोर्ट संबंधित वरिष्ठ अधिकारी को देंगे। इन टीमों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एएनएम शामिल किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत घर-घर सर्वे के लिए गठित मुख्य दलों को मास्क, गलब्ज और हेंड सेनिटाइजर लोगों को वितरित करने के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके साथ ही इन दलों को ऑक्सीजन सेचुरेशन की जांच के लिए पल्स ऑक्सीमीटर, तापमान नापने के लिए थर्मल स्केनर भी उपलब्ध किये जा रहे हैं। मलेरिया की रेपिड टेस्ट किट भी मुख्य दल के पास होगी। टीमें अपने साथ बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन के लिए अलग से बैग भी रखेंगी।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किल-कोरोना अभियान में सभी की सहभागिता हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों को बुलाएं तथा एनजीओ की भी सहभागिता कराएं, जिससे कार्य में और ज्यादा गति मिल सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button