सभी खबरें

लखीमपुर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, अखिलेश यादव करेंगे पीड़ितों के परिजनों से मुलाक़ात 

लखीमपुर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, अखिलेश यादव करेंगे पीड़ितों के परिजनों से मुलाक़ात 

 

 

लखीमपुर:- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में‌ यूपी सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का नेतृत्व इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव करेंगे। 2 महीने के भीतर न्यायिक आयोग अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.आज सुप्रीम कोर्ट में भी लखीमपुर मामले पर सुनवाई होगी.

 

लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने का नया वीडियो सामने आया है. 45 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काले झंडे लिए किसान सड़क पर आगे की ओर बढ़ रहे हैं और उसी दौरान थार गाड़ी काफी तेज स्पीड के साथ उन्हें रौंदते हुए निकल जाती है. हमला करने वाली गाड़ी के साथ काफिले में शामिल दो और गाड़ियां तेजी से निकलती हैं. एक पल को आसपास खड़े लोग कुछ समझ ही नहीं पाते. इसके बाद माहौल में काफ़ी अफरातफरी दिखती है. कुछ लोग घायलों को उठाते नज़र आते हैं और कई लोग शोर मचाते हुए गाड़ियों के काफ़िले के पीछे दौड़ते हैं. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का आरोप है कि गाड़ियों के गुजरने के दौरान भीड़ की ओर से पत्थर फेंके गए और लाठियां चलाई गईं, जिसकी वजह से गाड़ियों का संतुलन बिगड़ा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button