सभी खबरें

जिले में प्रारंभ हुआ किल कोरोना अभियान ,कलेक्टर ने दुर्गम क्षेत्रों मे पहुंचकर किया निरीक्षण

जिले में प्रारंभ हुआ किल कोरोना अभियान कलेक्टर ने दुर्गम क्षेत्रों मे पहुंचकर किया निरीक्षण
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – :   
जिले में भी 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान  प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर  अमित तोमर ने भी इस अभियान का निरीक्षण आकस्मिक रूप से जिले के सबसे दुर्गम विकासखंड पाटी के ग्रामों में पहुंचकर किया ।
     जिले में प्रारंभ इस अभियान का निरीक्षण कलेक्टर  अमित तोमर ने विकासखंड पाटी के  ग्राम  सांवरियापानी एवं बोकराटा पहुंचकर किया। इस दौरान उन्होंने जहां अभियान में संलग्न आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता से चर्चा कर जाना कि वे किस प्रकार सर्वे कर रही है एवं उनके पास कौन-कौन से उपकरण एवं दवाइयां है। साथ ही कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सुपरवाइजरो से  भी चर्चा कर जाना कि वे मैदानी अमले को किस प्रकार मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम वासियों से भी चर्चा कर उन्हें समझाया कि घर-घर पहुंच रहे  कार्यकर्ताओं को वे सही-सही जानकारी दें , जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग को हर हाल में जीता जा सके।
   कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ देवेन्द्र वास्कले एवं महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी  प्रकाश रंगशाही से भी चर्चा कर जाना की वे अपने विकासखंड में 15 जुलाई तक संचालित हो रहे इस अभियान के दौरान किस प्रकार दुर्गम क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्यवाही संचालित करवाएंगे ।
      ज्ञातव्य है कि जिले में 1 से 15 जुलाई तक संचालित कोरोना किल अभियान के दौरान स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग का  270 दल घर-घर जाकर लोगों से पूछेंगे कि उनके यहां कोई कोरोना लक्षणों से ग्रसित तो नहीं है। अगर इस दौरान किसी में कोरोना वायरस के लक्ष्ण मिलेंगे तो इसकी जानकारी सुपरवाइजर को देकर उसका सैंपल कलेक्शन करवाने का कार्य करेंगे। जिससे पीड़ित को समुचित उपचार सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button