आत्महत्या रोकने के लिए बैतूल पुलिस का आसपास अभियान, इन नम्बरो के द्वारा मिलेगी मदद

आत्महत्या रोकने के लिए बैतूल पुलिस का आसपास अभियान, इन नम्बरो के द्वारा मिलेगी मदद
बैतुल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट – : बैतूल पुलिस ने बढ़ती आत्महत्याओ की घटनाओं को रोकने नवाचार किया है। पुलिस की इस पहल से आत्महत्या रोकने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। ASPAS आसपास नाम से शुरू किए गए इस अभियान के तहत तीन हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है। पुलिस की एफआरवी भी इस अभियान में खास भूमिका निभाएगी। आत्महत्या के विचार आने पर लोग इस हेल्पलाइन नम्बरो पर काल कर सकते है।
आत्महत्या समाधान नही, समस्या है। इस सूत्र वाक्य के साथ बैतूल पुलिस ने आज अपने आसपास अभियान की शुरुआत की । इस अभियान के तहत पुलिस ने ये तीन मोबाइल नम्बर जारी किए है।
7587627160,
7587627161
7587627162
इन मोबाइल नम्बर को पुलिस कर्मी सम्पर्क में रहेंगे। आत्महत्या के विचार मन मे आते ही संबंधित व्यक्ति इन नम्बरो पर काल कर सकता है। जहां पुलिस द्वारा मनोचिकित्सक और परिवार परामर्श सदस्यों से संबंधित की काउंसलिंग करवाएंगे। यहां यह ध्यान रखा जाएगा कि आत्महत्या के विचार के बाद जान देने को तैयार व्यक्ति की समस्या किस तरह की है। वह पारिवारिक,आर्थिक,चिकित्सकीय या अन्य किस कारण से परेशान है। उसकी समस्या समझकर उसी तरह का परामर्श दिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने बताया कि यह सुविधा 24 घंटे,सातों दिन जारी रहेगी । जिसमे
क्रिटिकल मामलों में फ़ास्ट रिस्पॉन्स व्हीकल भी मौके पर पहुचाया जाएगा।और जमीनी स्तर की समस्या के लिए थाना क्षेत्रो में पेटियाँ लगाई जाएगी