केजरीवाल का मोदी पर हमला, कहा- पढ़ा लिखा हो देश का PM

भोपाल। दिल्ली CM केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान मध्यप्रदेश के दौरे पर आये हुए हैं। जहां केजरीवाल ने 2023 के आगामी चुनाव का शंखनाद किया। इस दौरान दिल्ली के मुखिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए। देश प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होते तो मनीष सिसोदिया को जेल नहीं भेजते। अगर ऐसा होता, तो उन्हें पता होता कि शिक्षा कितनी जरूरी है। अगर वो देशभक्त होते, तो वो मनीष सिसोदिया को शिक्षा मंत्री बना देते। पीएम के कम पढ़े लिखे होने के चलते कोई भी बेवकूफ बना सकता है। मनीष सिसोदिया दिख गया लेकिन व्यापमं नहीं दिखा। मध्यप्रदेश में चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार है। बीजेपी कहती है हमारी पार्टी में आकर भ्रष्टाचार करो. बीजेपी में रहने से किसी एजेंसी का डर नहीं है। साथ ही कहा कि हमारे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ़ हम कार्रवाई करते हैं। कभी किसी भ्रष्ट कार्यकर्ता को बचाया नहीं है। रात दिन मेहनत कर एमपी में सरकार बनाना है। उनसे किसी ने कह दिया कि नोट बंदी कर दो, भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा। उन्होंने कर दिया। पूरा देश चौपट हो गया. लाइनों में लोग मर गए. भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ।
इस बार नहीं बिकेंगे विधायक
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वोट किसी को भी दो सरकार एमपी में बीजेपी की बनती है। जनता कांग्रेस को वोट देती है, सरकार बीजेपी की बन जाती है। इस बार एमपी ये नहीं चलने वाला है। इस बार विधायक नहीं बिकेंगे। अब एमपी में आप की सरकार बनेगी। अब एमपी में झाड़ू चलेगी। सिंगरौली से आप की एंट्री हो चुकी है। अभी ये ट्रैलर है। 2023 में पूरी फिल्म दिखेगी। मध्यप्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को वोट दिया। एक मौका देकर देख लो काम नहीं किया तो अगली बार वोट मत देना।