ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

अब MP में चलेगी झाड़ू, केजरीवाल ने दिया बयान

भोपाल। दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवालऔर पंजाब cm के भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। जहां उन्होनें राजधानी भोपाल स्थित दशहरा मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह से 2023 का चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने जनता से i love you कहा, जिस पर जवाब में कार्यकर्ताओं ने I Love you to कहा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विधायक बेचे जाते हैं. यहां मेले लगाकर एमएलए बेचे जाते हैं। संविधान का मजाक बनाकर दिया है। साथ ही cm केजरीवाल ने कहा कि वोट किसी को भी दो सरकार एमपी में बीजेपी की बनती है। जनता कांग्रेस को वोट देती है, सरकार बीजेपी की बन जाती है। इस बार एमपी ये नहीं चलने वाला है। इस बार विधायक नहीं बिकेंगे। अब एमपी में आप की सरकार बनेगी। अब एमपी में झाड़ू चलेगी। सिंगरौली से आप की एंट्री हो चुकी है। अभी ये ट्रैलर है। 2023 में पूरी फिल्म दिखेगी। मध्यप्रदेश की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को वोट दिया। एक मौका देकर देख लो काम नहीं किया तो अगली बार वोट मत देना।

बिजली-इलाज सब मुफ्त करने का ऐलान
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह मध्यप्रदेश में भी बिजली मुफ्त मिलेगी। एक बार एमपी की जनता मौका दे, आपके बच्चों का भविष्य बदल दूंगा. मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, सबको मुफ्त इलाज मिलेगी. पंजाब में कई फसलों पर एमएसपी दी जा रही है. दिल्ली में 12 लाख सरकारी नौकरी दी गई। एमपी में नौकरी मांगने पर डंडे मिलते हैं. हमारी सरकार बनने पर सरकारी नौकरी मिलेगी और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।

पीएम मोदी पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केजरीवाल ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए। देश प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होते तो मनीष सिसोदिया को जेल नहीं भेजत, कम पढ़े लिखे होने के चलते कोई भी बेवकूफ बना सकता है। मनीष सिसोदिया दिख गया लेकिन व्यापमं नहीं दिखा। मध्यप्रदेश में चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार है. बीजेपी कहती है हमारी पार्टी में आकर भ्रष्टाचार करो। बीजेपी में रहने से किसी एजेंसी का डर नहीं है. हमारे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ़ हम कार्रवाई करते हैं. कभी किसी भ्रष्ट कार्यकर्ता को बचाया नहीं है। रात दिन मेहनत कर एमपी में सरकार बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button