सभी खबरें

कटनी : रिश्वत के नोटों से रंगे एसडीओ के हाथ, कटनी रोड पर लोकायुक्त की टीम ने दबोचा देखें video

कटनी : रिश्वत के नोटों से रंगे एसडीओ के हाथ, कटनी रोड पर लोकायुक्त की टीम ने दबोचा देखें video

  • जबलपुर लोकायुक्त ने  50000  हजार की घूस लेते पकड़ा
  • तालाब निर्माण के 5 लाख के बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार से मांगे थे सवा लाख रुपये
  • पहली किस्त के रूप में 50000 हजार की मांगी थी रिश्वत
  • जांच में आय से अधिक संपत्ति होने की बात सामने आई

      देखें video – https://fb.watch/1XuxdoPEOf/

द लोकनीति डेस्क कटनी
 लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सोमवार को कटनी जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा के एसडीओ को 50000 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। कटनी रोड पर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत के रुपए लेने वाले एसडीओ के जैसे ही हाथ धुलाई वह लाल हो गए। एसडीओ ने रिश्वत की रकम ठेकेदार द्वारा तालाब निर्माण के बिल भुगतान की एवज में मांगे थे। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि मगरधा नवीन तालाब में किए गए निर्माण कार्यों की 500000 लाख के बिलों के भुगतान के एवज में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ अजय कुमार सिंगोर  ने ठेकेदार रवि कुमार मिश्रा से सवा लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी।
लोकायुक्त से की थी शिकायत
 जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त जबलपुर को 19 नवंबर को थी । एसडीओ ने पहली किस्त के तौर पर 50000 हजार लेकर रवि को बुलाया था। टीम ने आरोपी को दबोच ने के लिए रवि कुमार को विशेष रसायन से रंगी 50000 हजार के नोट देकर उसे फंसाने की योजना बनाई।
कटनी रोड में रेस्टोरेंट के बाहर बुलाया
तय योजना के तहत एसडीओ अजय कुमार ने ठेकेदार रवि को पैसे लेकर कटनी के मिर्जापुर बायपास रोड स्थित गोलू रेस्टोरेंट में बुलाया। एसडीओ ने पैसे लेकर अपने जींस के पेंट में रख लिए और बाहर आने लगा उसी समय रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी टीम ने एसडीओ को दबोच लिया। लोकायुक्त की टीम ने एसडीओ के हाथ धुल बाय वैसे ही वह लाल हो गए एसडीओ के जेब में रखे रिश्वत के 50000 हजार  जप्त करते हुए लोकायुक्त ने उसका जींस भी जप्त कर लिया।
साल भर बचा था एसडीओ के रिटायरमेंट में
एसडीओ का रिटायरमेंट पर महज 1 साल बचा है। टीम ने रिश्वत की रकम जप्त करने की सूचना एसपी को दे दी है ।इसके बाद डीएसपी दिलीप झरबडे की अगुवाई में दूसरी टीम ने एसडीओ अजय कुमार के जबलपुर में लमती सप्त ऋषि नगर विजय नगर स्थित घर पर भी सर्चिंग की कार्रवाई की। उसके घर से जांच में आय से अधिक संपत्ति होने की बात सामने आई है। एसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि सर सिंह के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button