सभी खबरें
विदिशा :- प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल एवं बर्बाद और शर्महीन तस्वीर,सच में आपका दिल झकझोर देगी यह घटना

विदिशा :- प्रदेश की कमलनाथ सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बदलने व बेहतर बनाने का भले ही कितना भी दावा करते हो,
- लेकिन उनके और उनकी सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी विदिशा चिकित्सालय की यह तस्वीर आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी कि नेताओं की कथनी और वास्तविक घटनाओं की करणी में कितना बड़ा अंतर है इसका अंदाजा आपको इसी बात से लग सकता है कि जिस विदिशा जिले में सरकारी चिकित्सालय में महिलाओं की नसबंदी का ऑपरेशन किया गया था और उसके बाद उनको आराम करने के लिए पलंग तक नसीब नहीं हुआ तो उन्हें अस्पताल के ही गलियारे के ठंडे फर्श पर लिटा दिया गया ठंड की वजह से क्या हाल हो रहा होगा महिलाओं का इस पर भी किसी की नजर नहीं पड़ी अब सरकार अपने हिसाब से इस मामले की खुलेगी और जांच करवाने का आश्वासन देगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही कि तमाम दावों के बाद करोड़ों के जाने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद से बदतर क्यों होती जा रही है और आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा और इस घटना का जवाब कौन देगा क्या यह भी महज एक जांच के दायरे में रहकर एक कंपलीटेबल घटना ही बनकर रह जाएगी या दोषियों को सजा भी होगी।
क्या है पूरा मामला :-
- मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बड़ी ही निम्नतम व समाज को झकझोर ने वाली तस्वीर सामने आई है जहां पर की सरकारी अस्पताल में नसबंदी के लिए लाई हुई महिलाओं को उपचार के बाद आराम करने हेतु पलंग तक नसीब नहीं हो पाया एवं उन्हें ठंडे फर्श पर ही लेटा दिया गया।