सभी खबरें

सिहोरा : महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम सरकारें, महिलाओं को झलकारी जैसे वीरांगना बनने की जरूरत 

सिहोरा : महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम सरकारें, महिलाओं को झलकारी जैसे वीरांगना बनने की जरूरत 

  •  खितौला बाजार में बसपा ने झलकारी बाई कोरी जयंती पर आयोजित की नुक्कड सभा
  • बहुजन समाज पार्टी का वीरांगना झलकारी बाई कोरी जयंती एवं शहीद बिरसा मुंडा जयंती (पखवाड़ा)

द लोकनीति डेस्क सिहोरा 
बहुजन समाज पार्टी सिहोरा विधानसभा ईकाई द्वारा आज वीरांगना झलकारी बाई कोरी जयंती एवं शहीद बिरसा मुंडा जयंती (पखवाड़ा) के अवसर पर संयुक्त जयंती समारोह सिहोरा के खितौला बाजार में नुक्कड सभा के रूप में आयोजित किया गया।  बसपा के जोन प्रभारी ओम समद  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ ही जोन इंचार्ज इंजी सुभाष मरकाम, जिला अध्यक्ष एडवोकेट लखन अहिरवार महासचिव राकेश समुंदरे विशिष्ट अतिथि रहे।


    बसपा द्वारा आयोजित सभा में बडी संख्या में उपस्थित महिलाओं को बसपा नेताओं ने संबोधित करते हुये, झलकारी बाई कोरी, बिरसा मुंडा जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला,एवं महिलाओं से अपील करते हुए झलकारी बाई कोरी के दुर्गा दल के जैसे संगठित होकर अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए कहा। वर्तमान सरकारों में महिलाओं के ऊपर अत्याचार बहुत अधिक बढें हैं, जिसे खत्म करने में नाकाम सरकारों को खत्म कर बसपा की सरकार बनाने की अपील की । उक्त कार्यक्रम में बच्चियो लोक नृत्य कर महापुरुषों के गीत गाये, बसपा प्रभारीयों ने उपस्थित बसपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले समय में सिहोरा नगर में अपनी सरकार बनाने कमर कस लें, सभा में बसपा नेता बबीता गोटिया, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी, राजमणी साकेत, राजेश कोल, रोशनी पटेल, मनोज तंतुवाय, मदन कोल, डेलन सिंह मरावी, राजू चौधरी, संतोष बर्मन, पूनम कोल, भारत दहकार, गीता कोरी, वंदना तंतुवाय, रेखा सेन, जमुना रैदास, सरस्वती कोल, कुशुम पटैल, राजनंदनी, जीतेंद्र दीवान, सुनील चौधरी, प्रभु सिंह गौड, दिलीप चौधरी, संजू चौधरी, सहित बडी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं, महिलाओं की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button