सभी खबरें

जबलपुर : वेयरहाउसों में स्टॉक करके रखी थी अमानक धान, तेंदूखेड़ा के व्यापारी का अमानक धान से भरा मिनी ट्रक पकडा 

जबलपुर : वेयरहाउसों में स्टॉक करके रखी थी अमानक धान, तेंदूखेड़ा के व्यापारी का अमानक धान से भरा मिनी ट्रक पकडा 

  • पाटन के तीन वेयरहाउस से 5000 बोरी अमानक धान जप्त
  •  धान खरीदी केंद्र में भी कर रखा था 2000 बोरी अमानक धान का स्टाक

द लोकनीति डेस्क जबलपुर
पाटन में राजस्व अमले की अलग अलग टीम ने तीन विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की। एसडीएम आशीष पांडे , तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी , नायब तहसीलदार सुरभि जैन ने शारदा वेयर हाउस स्टाक सुरैया में शिव शक्ति ट्रेडर्स की 3000 बोरी धान जप्त की गई , शारदा वेयरहाउस सुरैया में 1750 बोरी धान नॉन एफएक्यू रखा पाया गया  । जिसका कोई अभिलेख वेयरहाउस मालिक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त धान मौके पर जप्त कर ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी में दी गई। साथ ही लुहारी धान केन्द्र मा शारदा वेयर हाउस में 200 बोरी अमानक धान जप्त की गई।


तेंदूखेड़ा दमोह के व्यापारी की संदिग्ध धान पकड़ी 
  क्रमान्क  एम.पी. 20 जी.बी. 1891 में धान की 125 बोरियां भरकर मंगलम कांटा पाटन में खड़ा हुआ पाया गया। जिसकी जांच में लोकराम अहिरवार पिता प्रीतम अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी महगवा द्वारा कथन लिये गये। कथन में उनके द्वारा बताया गया कि संदीप सेठ निवासी पाटन जिनकी दुकान 27 मील में किराना की दुकान भी है। उनके कहने पर 27 मील में घरों से तथा दुकान से भरकर लाया था तथा मंडी ले जाया जा रहा था। मंगलम फार्म कांटा पाटन में खड़ा किया था। संदीप जैन पिता सुरेश चंद जैन निवासी तेदुखेडा के कथन लिये गये। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि वह स्थानीय किसानों से फुटकर धान खरीदता है एवं कृषि उपज मंडी मे विकय करता है। उसके पास खेती संबंधी दस्तावेज, ऋणपुस्तिका, खसरा आदि नही है। इस सीजन पहली बार धान लेकर आया है।


नही था पंजीयन, कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही मिले 
 व्यापारी के रूप में पंजीयन नही है। अतः उपरोक्त के संबंध में वाहन चालक द्वारा धान संबंधी कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये अतः उक्त धान खरीदी के समय को देखते हुये उक्त धान को संदिग्ध मानते हुये थाना पाटन के सुरक्षार्थ में उक्त वाहन को खडा किया गया है उक्त धान जिले के बाहर से लाई गई होने से तथा संतोषजनक दस्तावेज या उपज के प्रमाण प्रस्तुत न करने के कारण मूल कथन एवं पंचनामा संलग्न कर अग्रिम जांच कराई जाना प्रस्तावित है। तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा आज एक मिनी ट्रक में तेंदूखेड़ा दमोह के व्यापारी की संदिग्ध धान पाई जाने पर थाना में खड़ी कराई गई एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button