कश्मीर आलोचक ब्रितानी सांसद डेबी अब्राहम्स का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ ई-वीज़ा रद्द
कश्मीर आलोचक ब्रितानी सांसद डेबी अब्राहम्स का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ ई-वीज़ा रद्द
ब्रिटेन से भारत अपने दोस्तों और परिवार से मिलने आई एक महिला सांसद का दिल्ली एयरपोर्ट पर ई-वीज़ा रद्द कर दिया गया। बता दें कि ब्रिटेन की लेबर पार्टी की महिला सांसद को दिल्ली हवाईअड्डे पर ये कहते रोक दिया कि उनका वीज़ा रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि सांसद डेबी अब्राहम्स कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के भारत सरकार के फ़ैसले की आलोचक रही हैं. डेबी अब्राहम्स कश्मीर पर ब्रितानी संसदीय समिति की अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने उन्हें ये भी नहीं बताया कि उनका ई-वीज़ा क्यों रद्द कर दिया गया. कश्मीर के 370 हटाए जाने को लेकर दुनिया के कई देशों में ख़ासकर लिबरल सांसदों और राजनेताओं ने भारत के इस फ़ैसले का विरोध किया था. डेबी अब्राहम निजी दौरे पर भारत आ रही थीं. सोमवार को एमिरेट्स फ़्लाइट से वो जैसे ही दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड कीं, उनको अधिकारियों ने बताया कि उनका वीज़ा ख़ारिज कर दिया गया है. 'अपराधियों की तरह व्यवहार' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं ये बताना चाहती हूं कि मेरे साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया और मुझे उम्मीद है कि वो मुझे अपने परिवार और दोस्तों से मिलने देंगे।