सभी खबरें

कोरोना से बचाने वाला डिसइन्फेक्शन टनल है खतरनाक ,एक विशेषज्ञ ने बताया इसे हानिकारक

  • तमिलनाडु के पब्लिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने एक आदेश भी जारी किया है।
  • इस आदेश में कहा गया है कि डिसइन्फेक्शन टनल का इस्तेमाल बंद किया जाना चाहिए।

Bhopal Desk

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच कई जगहों लोगों को पूरी तरह से सैनेटाइज करने के लिए कई राज्यों में डिसइन्फेक्शन टनल (Disinfection tunnel) स्थापित की गई है। वहीँ अब मशीन के बारे में एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। दरअसल तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि क्लोरीन, अल्कोहल और लाइजोल का इंसानों के शरीर पर छिड़काव न सिर्फ हानिकारक है, बल्कि इसका विपरीत असर भी पड़ता है।

इस सिलसिले में तमिलनाडु के पब्लिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने एक आदेश भी जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि डिसइन्फेक्शन टनल का इस्तेमाल बंद किया जाना चाहिए। वहीँ इस टनल को बनाने वाली संस्था का दावा है कि इससे गुजरने वाला शख्स क्लोरीन और अल्कोहल के प्रभाव से बहुत हद तक कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो जाता है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने डिसइन्फेक्शन टनल की खामियों के बारे में बताते हुए उन्होंने तर्क दिया है कि अगर कोई व्यक्ति इस टनल से गुजरेगा तो उसके अंदर एक धारणा बन जाएगी कि वह पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। इसके बाद वह हाथ धोने जैसे जरूरी उपायों को पूरी तरह से छोड़ देगा, जिसका विपरीत परिणाम देखने को मिलेगा। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने इस आदेश को सभी डिप्टी डायरेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को भेजा है और इस नियम का पालन करने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button