रायसेन : मैं कांग्रेस के मंत्री पद छोड़ भाजपा मैं आया तब ही सांची को 392 करोड़ की योजनाएं मिलीं- प्रभुराम

सांची का विकास शिवराज सरकार के साथ ही संभव है – प्रभुराम
रायसेन : मैं कांग्रेस के मंत्री पद छोड़ भाजपा मैं आया तब ही सांची को 392 करोड़ की योजनाएं मिलीं- प्रभुराम
रायसेन/सांची से अमित दुबे की रिपोर्ट : – मेरे विधायक और मंत्री पद छोडकर भाजपा में आने के बाद ही सांची के विकास के रास्ते खुले हैं। अगर में भाजपा में नहीं आता और मोदी , शिवराज सिंह के साथ नहीं जुड़ता तो पिछले 6 माह में सांची में सांची के विकास के लिए जो 392 करोड़ के काम हो रहे हैं वो नहीं हो पाते । आज जो सड़क, अस्पताल, प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीबों को घर, किसान सम्मान निधि के वार्षिक दस हजार रुपये और अन्य योजनाओं का लाभ सांची में मिल रहा है वह मोदी सरकार और शिवराज सरकार की देन है ।
यह बात आज सेहतगंज, राजीव नगर बींदपुरा, परसौरा, मानपुर, बमाहौरी, सेन्डौरा, रमासिया, सदालतपुर, सुनेहरा, पठारी, सूरई, बरवटपुर, में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस सरकार में विधायक और मंत्री तो था लेकिन सांची के विकास के लिए कुछ नहीं कर पा रहा था । इसीलिए मैंने विधायक और मंत्री पद छोडकर भाजपा को चुना । अब मैं सांची के विकास के लिए शिवराज सिंह के साथ आप सबके बीच आशीर्वाद लेने आया हूँ । उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि मेरा और आपका रिश्ता 35 सालों से लगातार बना हुआ है। कई बार मैं हारा, कई बार जीता लेकिन आपका और मेरा स्नेह का नाता हमेशा बना रहा । उपस्थित ग्रामीणजनो ने डाॅ प्रभुराम चौधरी को विश्वास दिलाया कि सांची में भाजपा रिकार्ड मतों से विजयी होगी । ग्रामीणजनो को प्रदेश प्रवक्ता कृष्णगोपाल पाठक ने भी संबोधित किया ।